उजियारपुर: जन्माष्टमी मेला में मोबाईल चोर चढ़ा भीड़ के हत्थे, जमकर पीटा फिर पुलिस के पहुंचने से पहले छोड़ दिया

उजियारपुर प्रखंड के चांद चौर मध्य पंचायत के चपता टोला में लगने वाले कृष्ण जन्माष्टमी मेला परिसर से ग्रामीणों ने एक मोबाइल चोर को धर दबोचा और जमकर कुटाई कर दिया। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर पहुँचने से पहले लोगों ने उसे छोड़ दिया। घटना के संबंध में बताया गया है की लड़के को मंदिर पर बैठा कर रखा गया था लेकिन वो उतर कर भागने का प्रयास किया जिसके बाद भीड़ ने पकड़ कर पीट दिया।

लड़का के बारे में बताया गया है की उसने एक महिना पहले ही एक व्यक्ति का मोबाईल चोरी कर करीब दस हजार रुपए मूल्य का मोबाईल फोन चुरा कर उसे किसी और के हत्थे मात्र बारह सौ रुपए में बेच दिया था। जिसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने इसको पहचान लिया और पकड़ कर अच्छी तरह से उसकी खातिरदारी कर दिया।

लकड़ा के पास से प्राप्त आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर पंचायत के महावीर चौक वार्ड संख्या 06 निवासी रामजतन महतो का 23 वर्षीय पुत्र शक्ति कुमार महतो के रूप में की गई है। वही लड़का को जब भीड़ ने पीटा तो उसने अपना चोरी कबूल कर लिया जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे पुलिस के हाथों ना सौप कर उसे छोड़ दिया गया।

Exit mobile version