उजियारपुर न्यूज : बिजली तार ठीक करने के दौरान बिजली के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत

उजियारपुर न्यूज: उजियारपुर प्रखण्ड के चंदौली गाँव में रविवार को एक बिजली की तार ठीक करने के दौरान बिजली के संपर्क में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने ससुराल में आया हुआ था और इसी क्रम में बिजली की तार में कुछ गड़बड़ी को ठीक कर रहा था और बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

ujiarpur chandauli bijli ghtna

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक घर में बिजली के तार को ठीक कर रहा था इसी क्रम बिजली का तार उसके संपर्क में आ गया जिसके कारण वो वही पर झुलस कर गिर गया। उसके बाद लोगों ने उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

युवक की पहचान मुफ़्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना रसलपुर निवासी 35 वर्षीय रंजीत कुमार दास के रूप में की गई है। जो अपने ससुराल चंदौली निवासी स्व. राज कुमार दास के यहाँ आया हुआ था।

Exit mobile version