उजियारपुर: पहले से घात लगाए अपराधियों ने एजेंट पर जानलेवा हमला कर लूटे दो लाख रुपए

उजियारपुर प्रखंड के पतैली गांव में शुक्रवार की दोपहर में पहले से घात लगाए अपराधियों ने एजेंट पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया एवं दो लाख रुपये लूट लिया। घटना के बाद एजेंट को घायल अवस्था में समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल एजेंट के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई हेतु उजियारपुर पुलिस को स्थानतारण कर दिया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार बिहार राज्य खाद्य निगम के एजेंट प्रणव कुमार उर्फ सोनू कुमार चौधरी शुक्रवार की दोपहर अपने गाड़ी में तेल भड़वाने के लिए घर से निकले थे। इसी क्रम में पहले से घात लगाए कुछ दूरी पर अपराधियों ने रॉड डंडा लेकर एजेंट पर हमला कर दिया जिसके कारन वह घायल हो गए।

घटना के संबंध में एजेंट द्वारा दिया गया बयान में बताया गया है की गांव के ही संजय कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार चौधरी, शंभू चौधरी, चाँद बाबू चौधरी, विनदेश्वरी चौधरी, जगदीश चौधरी, नवीन चौधरी इन लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई के लिए उजियारपुर थाना में मामला को स्थानतरंन कर दिया है।

Exit mobile version