उजियारपुर: राजद कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस को केक काट कर धूमधाम से मनाया

उजियारपुर राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा आज 05 जुलाई को उजियारपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत हनुमान चौक के निकट राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस पर केक काट कर स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया एवं कार्यकर्ताओ ने मिठाई बाँट कर अपने खुशी का इजहार किया। वही अन्य कार्यकर्ताओ ने स्थापना दिवस के अवसर पर बताया की राजद हमेशा से गरीबों का आवाज उठाया है उनके हक के लिए लड़ा है और आगे भी इसी तरह से गरीबों के लिए लड़ता रहेगा।

उजियारपुर

राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 ईस्वी को, राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक एवं अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया गया था। राष्ट्रीय जनता दल का मुख्य जनाधार बिहार में ही मौजूद है एवं वर्तमान समय में सबसे शक्तिशाली विपक्षी दल है। 05 जुलाई 2021 को राजद के 25 साल पूरा होने के साथ साथ अपना रजत जयंती भी मना ली। पार्टी के अध्यक्ष एवं संस्थापक लालू प्रसाद यादव वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया।

उजियारपुर में राजद क्रयकर्ताओ के द्वारा मनाई गई रजत जयंती में मौके पर प्रमोद राय, राजीव कुमार गुप्ता, सनोज कुमार, रामईश्वर साह, रंजीत रही बब्लू, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, शिवंदन राय, अरुण कुमार सिंह, मो अजहर हुसैन, मो चांद, अरुण कुमार चौधरी, मो परवेज आलम, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, महेश्वर राय, राम सागर महतो, मो नसीम, मो इमामुद्दीन, उमेश पासवान, अजय प्रसाद राय, अरविन्द राय एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version