उजियारपुर: सातनपुर में प्लसर सवार लुटेरों ने बुलेट का डिक्की तोड़कर लूटा 4 लाख रुपया

उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से मंगलवार कि दोपहर को बाइक सवार लुटेरों के द्वारा एक दुग्ध व्यवसायी के बाइक का डिक्की तोड़कर चार लाख रुपए लूट लिया गया। घटना के बाद दुग्ध व्यवसाई के द्वारा शोर मचाया गया तब तक लुटेरे पैसे लूट कर फरार हो गया। घटना के बाद घटना कि जानकारी उजियारपुर थाना को दी गई जिसके बाद उजियारपुर थाना घटनास्थल पर पहुँच कर घटना कि छानबीन में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार कि दोपहर में मुसरिघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपौली गांव निवासी दुग्ध व्यवसाई रमेश चौधरी अपने बुलेट बाइक से सातनपुर चौक स्थित दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक से चार लाख रुपए का निकासी करने आए थे। रुपए निकासी करने के बाद दुग्ध व्यवसायी कि बाइक पंचर हो गया जिसके बाद वो बाइक का पैसे को बुलेट कि डिक्की में रख बाइक का पंचर बनवाने के लिए पंचर दुकान पर गया।

इसी क्रम में काले रंग कि प्लसर बाइक पर सवार होकर आए लुटेरों ने बाइक का डिक्की तोड़कर चार लाख रुपए निकाल लिया एवं जबतक लोग उसको पकड़ता तब तक वो वहां से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुच कर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version