उजियारपुर: NH-28 पर बदमाशों ने लूटा बाइक, पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने कीया छानबीन शुरू

उजियारपुर प्रखण्ड के चांदचौर पंचायत अंतर्गत शनिवार की रात को एक व्यक्ति NH-28 के रास्ते बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच कुछ बदमाशों ने उन्हे रोक कर बाइक लूट लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति आशुतोष प्रसाद श्रीवास्तव विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समैया का निवासी है।

वे शनिवार की देर रात्री पटना से NH-28 के रास्ते अपने घर को लौट रहे थे इसी बीच उजियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चांदचौर गाँव के पास NH-28 पर कुछ बदमाशों ने इनसे बाइक छिन लिया। उसके बाद इनके द्वारा थाना में FIR करवाने पर पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि वो पटना से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे इसी क्रम में बदमाशों ने चांदचौर गांव में एनएच पर बाइक लूट लिया। उजियारपुर थानाअध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कहा कि इस मामला को दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version