बिहार न्यूज: बेखौफ बदमाशों ने 48 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, बाइक को भी किया क्षतिग्रस्त….

बिहार न्यूज: बिहार के सहरसा जिलें के पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 04 में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिया साथ ही उसके बाइक को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।

मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खाड़ी परमानपुर निवसी दिनेश शर्मा के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश शर्मा बाइक से कही जा रहा था इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक से फ़ाइरिंग कर उन्हे मौत के घाट उतार दिया साथ ही उसके बाइक को भी बुरु तरह नष्ट कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पतरघट पुलिस मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटनास्थल से एक युवक को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की ये शराब के मामले में से संबंधित घटना है। फिलहल घटना का कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।

Exit mobile version