समस्तीपुर: एसपी के निर्देश पर S ड्राइव अभियान के तहत जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 92 लोगों को किया गिरफ्तार

S ड्राइव अभियान: समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एक अभियान चलाया है जिसका नाम है S ड्राइव, इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से रविवार को कुल 92 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में से 26 लोगों को बेल पर छोर दिया गया है एवं अन्य 66 लोगों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग पर पहले से ही कोई ना कोई मुकदमा चल रहा है और वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। ऐसे में एसपी नई सख्ती दिखते हुए एस ड्राइव अभियान के जरिए समस्तीपुर जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 92 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के द्वारा चलाया गया इस अभियान में कई लूट के अपराधी भी शामिल है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है साथ में देसी पिस्टल, देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल, गाजा, नगद रुपया, विदेशी शराब, देसी शराब, चोरी की बाइक, सहित अन्य गैर कानूनी चीजें भी जब्त की गई है। इस अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या आप नीचे देख सकते है।

Exit mobile version