समस्तीपुर: धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, अपराधियों के लिए सुरक्षित ज़ोन बना ये क्षेत्र…

समस्तीपुर जिलें के मोरवा प्रखण्ड के हरपुर भिंडी चौर फोरलेन के पास में बुधवार की रात कुछ अपराधियों एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दिया। सुबह को जब कुछ लोगों ने युवक को लावारिस अवस्था में पड़े देखा तो उसको आवाज देकर जगाने का कोसिस किया नहीं उठने पर स्थानीय लोगों ने उसके पास जाकर देखा तो उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था।

स्थानीय लोगों ने बहिर शोर मचाना शुरू किया तो और भी लोग इकट्ठा हो गए फिर लोगों ने ताजपुर थाना को फोन कर सूचना दिया फिर घटनास्थल पर पुलिस पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हरपुर भिंडी चौर अपराधियों के लिए सुरक्षित ज़ोन बन गया है बड़ी आसानी से किसी की भी हत्या कर निकल जाता है।

15 दिन पहले इसी क्षेत्र के पास में मिर्जापुर गाव में एक रवीन साहनी की धारदार हथियार से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दिया गया था। वही ताजपुर थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह के द्वारा बताया गया है की युवक की हत्या मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी जानकारी सामने आ पाएगी उसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

Exit mobile version