समस्तीपुर में रेल के विकास के मामले को अगामी बजट में शामिल करने की मांग

राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के निo प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने भारत सरकार के वित्त मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर समस्तीपुर में रेल के विकास के मामले को अगामी केन्द्रीय बजट में शामिल करने एवं उसके लिए राशि आवंटित करने की माँग किए हैं।

वे भोला टॉकीज रेल गुमटी व मुक्तापुर रेल गुमटी पर पुल बनवाए, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना शुरु किया जाए, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने की, समस्तीपुर -भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच विशनपुर गुमटी के पास ‘विशनपुर हॉल्ट’ बनाने की, जितवारपुर गुमटी नंबर – 40 एवं 41 के बीच रेलवे लाइन के किनारे प्रोजेक्ट रोड बनाने की, समस्तीपुर जंक्शन से नई दिल्ली, हावड़ा, चेन्नई और मुंबई के लिए ट्रैन खोलने, ट्रैन नंबर -12557 बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस को समस्तीपुर जंक्शन से शुरु किया जाए।

समस्तीपुर पार्सल गेट के पास पिछले एक साल से बंद पड़े साइकिल स्टैण्ड को फिर से खोलने की, समस्तीपुर रेल यांत्रिक कारखाना का विस्तार करने और समस्तीपुर रेल अस्पताल में असाध्य रोगो का इलाज प्रारम्भ करने व चिकित्सको की संख्या बढ़ाने की माँग किए हैं l

Exit mobile version