समस्तीपुर में हसनपुर गांव में किशोर के शरीर पर चाराकल गिरने से हुई मौके पर मौत

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर गांव में आज एक किशोर के शरीर पर चाराकल गिरने से मौके पर हुई मौत। किशोर मृतक रासपुर पतसिया पश्चिम पंचायत के निवासी जोधर राय का पुत्र राकेश कुमार 13 वर्ष के रूप में पहचान किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक राकेश कुमार अपने घर के बाहर चाराकल के आसपास खेल रहा था। इसी बीच चाराकल उसके शरीर गिर गया। जिससे मृतक राकेश के सिर पर काफ़ी चोट लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना का जानकारी राकेश के परिवार वाले को लगता जब तक उसका मौत हो गया था। राकेश के मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था।

घटना के बाद स्थित ग्रामीणों का भीड़ लगने लगा। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सुचना दिया गया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा अवर निरीक्षक अनिल कुमार रजक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए कहें तो मृतक के परिजनों ने मना कर दिया ले जाने के लिए।

Exit mobile version