समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर अवध असम एक्स्प्रेस से 5400 रुपये का शराब किया गया बरामद, भेज गया जेल

समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर मंगलवार की शाम को अरपीएफ के द्वरा किए जा रहे चेकिंग में एक व्यक्ति को को शक के आधार पर चेक करने की कोशिस की गई तो व्यक्ति चकमा देकर भागने की कोशिश किया लेकिन अरपीएफ के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। जब उसकी तलासी ली गई तो उसके पास से करीब 5400 रुपये कीमत की शराब बरामद की गई।

शराब के साथ पकड़े गए यात्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। व्यक्ति की पहचान मुफ्फसील थाना क्षेत्र के कोरबद्धा वार्ड संख्या 03 निवासी 20 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में किया गया है। अरपीएफ के पोस्ट कमांडर मो आलम अंसारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों के उतरने के बाद चेकिंग की गई।

अवध असम एक्स्प्रेस से उतरते ही युवक बाउंड्री फांद कर भागने की कोशिश कर रहा था इसी क्रम में अरपीएफ के जवानों ने शक के आधार पर युवक को बुलाया तो वो भागने लगा फिर उसे खदेर कर दक्षिणी टिकट काउन्टर से धर दबोचा गया। जब उसकी तलासी ली गई तो उसके पास कई शराब की बोतले बरामद की गई।

Exit mobile version