समस्तीपुर सदर अस्पताल में शुक्रवार को दो युवक सुबह के समय से लगातार अपनी बाइक को इधर से उधर कर रहे थे इस पर शक के आधार पर सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी ने जब युवक को रुकने के लिए कहा तो वे लोग भागने लगा जिसके बाद अन्य सुरक्षा कर्मियों ने उसे दौरकर पकड़ लिया।
जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ। पूछताछ करने पर दोनों युवक की पहचान समस्तीपुर शहर के मधुरिचौक बहादुरपुर मोहल्ला के उपेन्द्र राय के पुत्र राजा एवं रवि कुमार के रूप में किया गया है। दोनों युवक सहोदर भाई है जो की पिस्टल लेकर सदर अस्पताल में घूम रहा था।
युवक को पकड़ने के बाद सुरक्षा प्रभारी जनार्धन सिंह के द्वारा दिए गए बयान पर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के दौरान युवक के पास से बाइक भी चोरी का पाया गया है। वही समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार के द्वारा बताया गया है की संभवतः दोनों युवक काफी समय से चोरी के धंधे में शामिल हो सकता है। मामला का खुलासा ना होने की वजह से लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी।