समस्तीपुर: हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने लूटा 2.51 लाख रुपये

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर दुर्गा मंदिर के निकट मंगलवार की दोपहर में बाइक पर सवार होकर आए तीन की संख्या में बदमाशों ने हथियार के बल पर साईं फ्यूल के कर्मचारी से 2.51 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया। अपराधियों ने बड़े ही आसानी से लूट की घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से समस्तीपुर की तरफ भाग निकला।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि साईं फ्यूल, गोपालपुर का कर्मी संतोष कुमार 2.51 लाख रुपए सेंट्रल बैंक बिरसिंहपुर की शाखा में जमा करने जा रहा था। बैंक जाने के क्रम में नजर गराये पहले से राह देख रहे बाइक सवार अपराधियों ने फ्यूल कर्मी को ओवरटेक कर बिरसिंहपुर मंदिर के पास में उसे रोक लिया और बंदूक की नोक पर रुपए से भरा बैग लूट कर भाग निकला।

वही घटना को लेकर बताया जा रहा ही की फ्यूल कर्मी संतोष कुमार ने उनके साथ हुई लूट पाट की घटना की सूचना थाना को दी। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। उन्होंने बताया है की घटना की जांच की जा रही है और आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।

Exit mobile version