उजियारपुर: माले के सम्मेलन में 25 सदस्यीय नए पार्टी शाखा का गठन किया गया

भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड के चान्दचौर पश्चिमी पंचायत में सम्मेलन आयोजित कर एक और मंगल चौक 25 सदस्यीय नये पार्टी शाखा का गठन किया गया है जिसके सचिव मंजय कुमार महतो चुने गए हैं। सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने बताया है कि पूंजीपतियों की शोषण पर आधारितव्यवस्था को मजदूर और किसान जनसन्घर्ष कर उखाड़ फेंकेगा और शोषण विहीन वैज्ञानिक समाजवादी व्यवस्था का स्थापना करेंगे।

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों सरकार की नीतियों के कारण किसान मजदूर गहरे समसन्कट से ग्रस्त हो रहे हैं। नौजवान जहाँ भीषण बेरोजगारी में जीने को विवश है वहीं किसान मजदूर और महिलाएं कर्जे में दबती जा रही है। भ्रष्टाचार जङ जमा चुकी है। जनप्रतिनिधि सब्जियों के तरह बिक रहे हैं। सम्मेलन का समापन करते हुए जिला स्थाई समिति के सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि भाकपा माले सामाजिक राजनीतिक दल है जिसके पास सामाजिक परिवर्तन की ठोस विचारधारा है जिसके माध्यम से व्यवस्था में पूरा परिवर्तन की लङाई लङा जा रहा है।

सम्मेलन की अध्यक्षता अमरजीत पाल ने की। सम्मेलन में रेवती रमण चौधरी, पप्पू यादव, राम बलि सिंह, अरविंद कुमार साह, मो कलाम, राम बाबू राऊत, शिव नारायण, कैलाश कुमार, विनोद कुमार राऊत, सुरेश मल्लिक, घूलटून कुमार, ललित कुमार, शिव प्रसाद गोपाल, राज कुमार राम, प्रिन्स कुमार, रणजीत कुमार मालाकार,नवनीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण की।

Exit mobile version