उजियारपुर: शराब पीने और बेचने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

उजियारपुर: उजियारपुर थाना के विभिन्न गांवों से एवं अंगार घाट से शराब पीने और बेचने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले भी कई लोगों को शराब बेचने और पीने के जुर्म में जेल भेज चुका है बावजूद इसके शराब माफिया पर कोई असर नहीं पर रहा है।

wine caught by ujiarpur police

उजियारपुर थाना के नए थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कहा है कि बेलामेघ गांव में राजीव कुमार ठाकुर और सुनील कुमार गिरी को शराब पीने के आरोप में एवं चांदचौर के रहीमटोल से अकुल राम को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जबकि अंगार घाट थाना के थानाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा है कि चैता गांव गाँव के रहने वाले अजीत कुमार सहनी और श्यामसुंदर कुमार सहनी को 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है।

और पढ़ें।

Exit mobile version