समस्तीपुर जिलें के अंतर्गत ताजपुर थानाक्षेत्र के रामपुर महेशपुर में मंगलवार को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए 02 नए ट्रैन्स्फॉर्मर लगाने के लिए किया गया ग्रिड उपकेन्द्र का भूमि पूजन। भूमि पूजन के मौके पर बिजली कंपनी के कई अधिकारी मौजूद थे।
रामपुर महेशपुर में 03 नए ट्रैन्स्फॉर्मर दो 160 MVA की एवं एक 50 MVA का लगाया जायेगा जिससे आसपास के क्षेत्र में बेहतर बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी।
भूमि पूजन महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता आजम खान, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार एवं सहायक कार्यपालक अभियंता अजित कुमार ने संयुक्त रूप से किया।