समस्तीपुर: वाहनों के बीच हुई टक्कर में करीब आधा दर्जन लोग घायल!

समस्तीपुर जिलें के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसुदेवपुर गाँव के भट्टी चौक के पास रविवार की दोपहर को दरभंगा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को ठोकर मारी उसके बाद उसके पीछे से आ रही एक ऑटो को भी ठोकर मार दी।

इस घटना में बाइक पर सवार दो व्यक्ति एवं ऑटो पर सवार 4 व्यक्ति समेत कुल आधादर्जन लोग घायल हो गया एवं घटना के बाद मौके से कार चालक फरार हो गया। सभी घायलों को सदर अस्पताल समस्तीपुर भर्ती करवाया गया।

जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया। बाइक पर सवार घायल युवक की पहचान मुफ्फसील थाना क्षेत्र के संतोष पासवान एवं विकास कुमार के रूप में की गई है। वही ऑटो पर सवार घायलों की पहचान लहेरियासराई के मुनिस महतो एव सुनील कुमार के रूप में की गई है एवं दरभंगा के राज कुमार एवं संजय कुमार के रूप में की गई है।

Exit mobile version