समस्तीपुर में NH-28 पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत
समस्तीपुर जिलें के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-28 पर मुसरीघरारी चौक के पास शनिवार कि संध्या ससुराल से वापस घर लौट रहे एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दिया।
हादसे में युवक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक कि पहचान समस्तीपुर जिलें के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गंज निवासी धीरज कुमार साह (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में कि गई है। युवक शादीशुदा था और उनके दो बच्चे भी हैं।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के चचेरे भाई विनोद कुमार साह के द्वारा बताया गया है कि उनका भाई धीरज कुमार साह अपना ससुराल विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ बाजितपुर गांव गया हुआ था।
शनिवार को दिन के करीब 3 बजे वह अकेले ही बाइक से वापस घर आधारपुर गंज लौट रहा था। इसी दौरान मुसरीघरारी चौक के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दी जिसके कारण उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बाद में उसकी पहचान होने पर मुसरीघरारी थाने की पुलिस की ओर से परिवार के लोगों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना को अंजाम देने वाली ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।








