Bihar News: बरी बेरहमी से युवक की हत्या, पेड़ से बांधकर मारी 3 गोली

बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक का शव बगीचे मे पेड़ से बंधा मिला। शव के ऊपर गोलियों के निशान भी है।

Bihar News

Bihar News: मामला बिहार के खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के शोभनी गांव की है। सुबह होते ही बगीचे मे एक शव दिखता है, शव की पहचान 20 वर्ष के रामप्रवेश कुमार के रूप मे हुई है। इस घटना के संबंद मे परिजनों का कहना है की परिवार के सभी सदस्य रात को अपने-अपने कमरे मे सो रहे थे। परिवार वालों को पता ही नहीं चलता की रामप्रवेश कब घर से बाहर निकला। सुबह होते ही बगीचे मे पेड़ से बंधा रामप्रवेश का शव मिलता है।

युवक के शरीर पे तीन जगह गोली के निशान है। आशंका है की अपराधियों ने युवक को पहले पेड़ से बंधा और फिर गोली मारी। हालांकि मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।

घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को पहुचती है वैसे ही पुलिस वारदात स्थल पर पहुचती है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है। अभी के लिए पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें

Exit mobile version