Bihar Revenue Map Doorstep Delivery Service- अब घर बैठे मंगवा पाएंगे भूमि का नक्शा, स्पीड पोस्ट से होगी होम डिलीवरी!

Bihar Revenue Map Doorstep Delivery Service- बिहार सरकार ने भूमि विवाद को कम करने के लिए राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है, इस सेवा के अंतर्गत अब बिहार के नागरिक घर बैठे ही भूमि का नक्शा मंगवा सकते हैं, इसके लिए उन्हे कहीं जाने की जरूरत नहीं है, वह ऑनलाइन शॉपिंग की तरह अब ऑनलाइन नक्शा भी ऑर्डर सकते हैं।

Bihar Revenue Map Doorstep Delivery Service

यदि आप बिहार के निवासी हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि यहां आपको Bihar Revenue Map Doorstep Delivery Service से जुड़ी हर एक जानकारी मिलने वाली है, इतना ही नहीं आप इस आर्टिकल को पढ़कर राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना भी सीख जाएंगे।

क्या है राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा? [What is Bihar Revenue Map Doorstep Delivery Service?]

बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने 6 दिसंबर 2022 को राजस्व ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में जमीन के रिकॉर्ड और परिमाप निदेशालय की नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी का शुभारंभ किया, इस सेवा के अंतर्गत गांव और कस्बे के नागरिक ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से भूमि नक्शा मंगवा सकते हैं।

बता दे ऑनलाइन भू-नक्शा डिलीवरी की सेवा की शुरुआत करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है। यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो और आप भू-नक्शे से जुड़े किसी तरह के विवाद में फंसे हुए हैं तो आप ऑनलाइन भू-नक्शा ऑर्डर कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा के फायदे

Bihar Revenue Map Doorstep Delivery Service: राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने इस सर्विस को लागू करते हुए बताया कि इससे भूमि विवाद की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी और नक्शों की उपलब्धता को लेकर होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा, इतना ही नहीं बल्कि इस ऑनलाइन सेवा से भ्रष्टाचार की संभावना भी खत्म हो जाएगी, इसके साथ ही आप भीड़ भाड़ एवं काउंटर की लाइन में लगने से भी बच जाएंगे।

डोर स्टेप डिलीवरी के लिये डाक विभाग से एमओयू साइन किया गया है। नक्शों की डिलीवरी स्पीड पोस्ट से होगी, ऐसे में जब आप नक्शे को ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे तो 3 दिनों के अंदर-अंदर अगर वह आपके बताइए स्थान पर पहुंच जाएगा।

राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Bihar Revenue Map Doorstep Delivery Service: यदि आप राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस के माध्यम से ऑनलाइन भू-नक्शा मंगवाना चाहते हैं, तो हमारी इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।

राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए आवेदन शुल्क कितनी है?

Bihar Revenue Map Doorstep Delivery Service: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डाक खर्च नक्शे की सीट्स के मुताबिक है, एक कंटेनर में 5 शीट बुक की जा सकती हैं। एक शीट का नक्शा 285 रुपये में आएगा, दो शीट के लिये 435 रुपये, तीन शीट के लिये 585 रुपये, चार शीट के लिये 785 तथा पाँच शीट के लिये 935 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। यह और जान लें कि भुगतान केवल पेमेंट गेटवे के माध्यम से ही हो पाएगा।

Exit mobile version