Breaking news: उजियारपुर/सातनपुर में NH-28 पर एंट्री करने के क्रम में एक कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर, दोनों कार क्षतिग्रस्त होकर सड़क के नीचे लुढ़का

उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर चौक के पास रविवार कि देर संध्या दो कार के बीच हुई टक्कर में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है एव इस घटना में दो लोग के घायल होने कि बात सामने आई है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में एक कार दिल्ली कि है एवं एक उत्तर प्रदेश कि है।

सातनपुर

प्राप्त जानकारी अनुसार सातनपुर चौक के पास मथुरापुर एवं NH-28 को जोड़ने वाली संपर्क पथ से होते हुए NH-28 पर आने के क्रम में दलसिंहसराई कि तरफ से आ रही एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दिया। जिसके कारण दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे लुढ़क गई। इस दुर्घटना में फिलहाल दो लोगों के घायल होने कि खबर सामने आई है।

वही टक्कर मारने वाली कार कि सामने का शीशा चकनाचूर हो गया एवं दूसरी कार कि ड्राइवर के बगल का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल खबर प्रेषण तक पुलिस के घटनास्थल पर पहुचने कि सूचना नहीं मिल पाई है। नाही घायलों का पहचान किया जा सका है। आगे कि अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

Reported by: Md imamuddin

Exit mobile version