Breaking News: दिनदहारे सातनपुर में एक कुख्यात अपराधी को गोली मार कर की गई हत्या….

उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर पंचायत में शुक्रवार 28 अगस्त की शाम के 3 बजे के आसपास सातनपुर से सरायरंजन जाने वाले रास्ते में एक युवक हार्डवेयर के दुकान पर से पैंट खरीद कर लौट रहा था। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार होकर आए चार की संख्या में अपराधियों ने युवक को घेर लिया। जिसके बाद युवक ने अपना जान बचाने के लिए कुछ दुर भागा पर कुछ देर बाद फिर से अपराधियों ने घेर लिया और गोली मार कर बहुत ही आसानी से भाग निकला।

घटना में युवक को एक गोली हाथ में लागी है और एक माथे में जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इककट्ठा हो गया। जिसके बाद उजियारपुर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सादर अस्पताल भेज दिया।

युवक की पहचान मुसरिघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली निवासी मुरारी चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र संदीप चौधरी उर्फ नेपाली चौधरी के रूप में किया गया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार नेपाली चौधरी के ऊपर कई सारे आपराधिक मामला पहले से ही दर्ज था।

Exit mobile version