समस्तीपुर जिलें के पटोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमौन गाँव में सोमवार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक बेजूबान घोड़े को गोली मार कर हत्या कर दी। जिसके बाद लोगों में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

वही घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ा पूर्व मुखिया जितन राय का है जो अपने घोड़े को सड़क किनारे चरने के लिए छोड़ रखा था। इसी क्रम में कुछ अज्ञात अपराधियों ने इस घोड़े पर गोलीया चला कर घोड़े को मौत के घाट उतार दिया।
घोड़े की हत्या से घोड़े के मालिक जितन राय का भी तबीयत बिगड़ गई है। वही घटना के बाद ठाणे को सुचना देने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर घटना की जांच कर रही है।