समस्तीपुर निवासी CRPF इन्स्पेक्टर कौशल कुमार मिश्र हुए शहीद, नक्सलियों के IED विस्फोट में हुए थे घायल

समस्तीपुर निवासी CRPF इन्स्पेक्टर कौशल कुमार मिश्र हुए शहीद। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर रुदौली वार्ड संख्या-41 निवासी स्व. भोला मिश्र के पुत्र कौशल कुमार मिश्र नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में 10 अक्टूबर 2025 को गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वही ईलाज के क्रम में 30 अक्टूबर 2025 गुरुवार कि सुबह को शहिद हो गए।

Kaushal kumar mishra

वह 60 Bn, CRPF के इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे, ऑफिसर झारखंड राज्य के चाईबासा के नॉर्थ सारंडा में एक ऑपरेशन में F/60 को लीड कर रहे थे। जहां 10 अक्टूबर 2025 को, लगभग शाम के 4 बजे एक IED ब्लास्ट में उनके बाएं पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत राउरकेला के अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसी रात एक सर्जरी की गई।

अगले दिन 11 अक्टूबर 2025 को उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके AIIMS, नई दिल्ली ले जाया गया। जहां नई दिल्ली के AIIMS ट्रॉमा सेंटर में सबसे अच्छे मेडिकल इलाज होने के बावजूद भी 30 अक्टूबर 2025 को उनकी मौत हो गई। 8 जनवरी 1967 को जन्मे कौशल कुमार मिश्र करीब 20 वर्ष की उम्र में सीआरपीएफ में जवान के रूप में नौकरी ज्वाइन की थी।

गुरुवार को उनके शहीद होने की खबर सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्र की दो बेटी और एक बेटा है। 37 वर्षीय बड़ी बेटी वर्षा कुमारी मिश्र और 34 वर्षीय मंझले पुत्र गुलशन कुमार मिश्र का विवाह हो चुका है। वहीं छोटी बेटी नेहा मिश्र पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में एमबीबीएस कर रही है।

शहीद होने के बाद सभी लोग पार्थिव शव के साथ समस्तीपुर लौट गए। इससे पहले उन्हें उन्हें सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजली देते हुए गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सिमरिया घाट पर किया जाएगा।

Exit mobile version