उजियारपुर में प्रेमी युगल हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर कार्रवाई की गारंटी करे पुलिस- कॉ० मंजू प्रकाश
विभूतिपुर, 22 नवंबर 2025 । प्रखंड के केराई पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या -11 में भाकपा-माले के नेतृत्व में प्रतिरोध सभा कर पिछले दिनों स्थानीय नाबालिग प्रेमी युगल की हत्या कर लाश को उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी में पेड़ से लटका दिए जाने की घटना में शामिल अभियुक्तों को पहचान कर कार्रवाई करने की मांग पुलिस पदाधिकारियों से किया गया है।

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य कॉ० मंजू प्रकाश ने कहा कि केराई की घटना प्रेमी युगल की इस तरह से किया गया नृशंस हत्या प्रगतिशील समाज के लिए मुंह पर कालिख पोतने के समान है। हत्या में शामिल जो कोई भी लोग हैं जिन्होंने ने कानून को अपने हाथों में लेकर अपराध किया है उस पर कठोर कार्रवाई करना चाहिए।

भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि कानून व्यवस्था का भय समाप्त हो गया है अपराधियों का मनोबल पिछले किसी भी समय की तुलना में बढ़ा है उजियारपुर थाना कांड सं० – 280 /2025 में नाबालिग प्रेमी युगल को हत्या कर लाश पेड़ से लटका दिया गया है अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने की गारंटी करना होगा नहीं तो आने वाले समय में भाकपा-माले आंदोलन करेगा।
बिहार में गरीबों की ग़रीबी बढ़ती ही जा रही है बिहार सरकार के चपरासी से अधिकारी तक भ्रष्टाचार में शामिल हैं जो कि किसान-मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता केराई शाखा सचिव संजय कुमार सिंह ने किया।

सभा को उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, छात्र नेता मो० फरमान, किसान महासभा के नेता महावीर पोद्दार,दीलीप कुमार राय,तनंजय प्रकाश, विभूतिपुर प्रखंड सचिव अजय कुमार, वीरेंद्र राम, किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह और जिला सचिव उमेश कुमार के अलावा लक्ष्मी नारायण सिंह ने भी संबोधित किया।








