समस्तीपुर: ट्रैक्टर के रोटावेटर में फसने से किसान की कटकर मौत

रोटावेटर में फसने से किसान की कटकर मौत: समस्तीपुर जिलें के वारिशनगर प्रखंड क्षेत्र के शेखोपुर गाँव में बुधवार को खेत जुतवा रहे एक किसान ट्रैक्टर के रोटवेटर में फसने के कारण किसान की कटकर मौत हो गई। काफी मुसकक्त के बाद किसान के शव को रोटावेटर से बाहर निकाला जा सका।

मृतक किसान की पहचान मोहिउद्दीनपुर गाँव के वार्ड संख्या 08 निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद हुसैन के रूप में किया गया है। बुधवार को मोहम्मद हुसैन अपने खेतों में नई फसल बोने के लिए खेत को जुतवा रहा था इसी क्रम में वो ट्रैक्टर के रोटावेटर में फस गया।

जब तक अन्य ग्रामीनो ने हल्ला करके बताया तब तक किसान की कटकर मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से मृतक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल गया।

Exit mobile version