समस्तीपुर पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को एक साधे समारोह के दौरान ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी और छिनतई कि गई अलग-अलग क्षेत्रों से 64 विभिन्न कंपनियों की मोबाइल बरामद की और उसके असली मालिक को सौपा। इस ऑपरेशन के तहत अब तक करीब 3 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।

एसपी अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि इस ऑपरेशन के तहत समस्तीपुर जिले में पांच अलग-अलग टीम बनाई गई थी। पांचों टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों से 64 विभिन्न कंपनियों की मोबाइल फोन बरामद की, जिसका मूल्य लगभग 17 लाख रुपया होगी।
इन मोबाइलों को बिना कोर्ट का चक्कर लगाये कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को एक साधे समारोह के दौरान एसपी ने मोबाइल धारक को सौप दिया।
सर्वाधिक मोबाइल टीम 3 ने रिकवर की एसपी ने बतलाया कि मोबाइल रिकवरी को लेकर सदर वन, सदर, दलसिंहसराय मोबाइल रिकवरी टीम रोसरा एवं पटोरी मोबाइल रिकवरी टीम का गठन किया गया था।
टीम वन ने 14 मोबाइल रिकवर किया। जबकि टीम-3 ने 21, टीम-4 ने 9 और टीम-5 ने 20 विभिन्न मोबाइलों को रिकवर किया है।
एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक जिले भर में 1437 विभिन्न कंपनियों की चोरी, झपटमारी, गृह भेदन, आदि आपराधिक घटनाओं के दौरान अपराधियों द्वारा छीनी गई बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 27 लाख रुपए होगी।
ऑपरेशन मुस्कान की खासियत है कि बरामद मोबाइल के लिए मोबाइल धारक को कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। पुलिस सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मोबाइल धारक को बुलाकर सीधा मोबाइल उन्हें उपलब्ध करा देती है।