Sant Kabir college Samastipur: संतकबीर कॉलेज में परीक्षा के दौरान गर्मी से छात्र की मौत, आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में जमकर की तोड़फोड़

Sant Kabir college Samastipur: संतकबीर महाविद्यालय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन की परीक्षा चल रही रही है। बीते गुरुवार को हिंदी विषय की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के बीच अचानक 12 से 13 स्टूडेंट बेहोश हो गया। इनमें से एक छात्र की मौत हो गया है। मृतक छात्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा गांव के निवासी शंकर साह के पुत्र अमित कुमार के रूप में किया हैं। जानकारी अनुसार मृतक अमित बलिराम भगत महाविद्यालय का इतिहास विषय का छात्र था। 

Image Source : Facebook

मौत की खरब सुनने के बाद, गुस्साए छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज की क्लास में न पंखे की सुविधा थी और न ही पीने के पानी की। इससे हमें काफी परेशानी हो रही थी। परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर पांच-पांच छात्रों को बैठाया गया था। हॉल में 150 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। 

वहीं, छात्र की मौत की सूचना कॉलेज प्रबंधन की ओर से थाने कोदिया गया, जिसके बाद सदर एसडीओ डीएसपी और भारी संख्या में पुलिस बल परीक्षा केंद्र पहुंचे और गुस्साए छात्रों को समझाने की कोशिश किया गया। पुलिस ने छात्र अमित केशव को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा जहां मृतक छात्र के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

इधर, इस घटना को नजर रखते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने प्रथम पाली में हुई परीक्षा को रद्द कर दी गई। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इन दोनों पाली की परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में किया जाएगा। और पढ़ें

Exit mobile version