Satyaprem Ki Katha OTT: ओटीटी पर रिलीज हुई सत्य प्रेम की कथा, जाने कब और कहां कर सकते हैं स्ट्रीम

Satyaprem Ki Katha OTT: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ को गयी है। 29 जून को रिलीज हुई सत्य प्रेम की कथा लोगों को सिनेमाघर तक खींचने में कामयाब रही और इसने जहां इंडियन नेटवर्क बॉक्स ऑफिस से लगभग 77.55 करोड रुपए की कमाई की तो वहीं इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 117.77 करोड रुपए के आसपास रहा।

रिलीज के लगभग 2 महीने बाद अब इस फिल्म को ओटीटी लवर्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया गया है, ऐसे में जिन लोगों ने इस फिल्म को थिएटर में मिस कर दिया था तो वह अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते हैं। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सत्य प्रेम की कथा

समीर संजय विध्वंस के डायरेक्शन में बनने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्य प्रेम की कथा को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है, यह फिल्म गुरुवार यानी आज ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है, इस बात की जानकारी खुद अमेजॉन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं।

सत्य प्रेम की कथा कास्ट

सत्य प्रेम की कथा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक कपूर, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया जैसे कलाकार मुख्य भूमि का निभाते हुए नजर आए थे, फिल्म में सभी के काम को पसंद किया गया और इसी की बदौलत ये फिल्म 100 करोड़ की फिल्म में शामिल हो गई।  read more

Exit mobile version