राजस्थान के शिक्षानगरी कोटा से यह दुखद घटना सामने आई है। शिक्षानगरी कोटा मे सुसाइड के मामले थमने का तो नाम ही नहीं ले रहे है आए दिन वहा से दुखद खबरे सुनने को मिलती रहती है। यहा एक और 16 वर्षीय क्षात्र ने मौत को गले लगा लिया है। युवक के मरने वाले स्थान से कोई सुसाइड नोट देखने को नहीं मिला है। आपको जानकर हैरानी होगी की मृतक मात्र 15 दिन पहले कोटा मे नीट कोचिंग की तैयारी करने के लिए आया था।

Student Suicide: मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले इकबाल कुमार के रूप मे हुई है। परिवार वाले इकबाल को भविष्य बनाने के लिए 15 दिन पहले कोटा मे सेटल करके घर लौटते है। पर उन्हे क्या पता की वह इकबाल को भविष्य बनाने के लिए भेज रहे है या फिर मौत के लिए। जानकारी के अनुसार इकबाल 27 अप्रैल को अपने चाचा से बात की थी और बताया था की वह ठीक है और अभी पढ़ाई कर रहा है। इसके बाद इकबाल पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
4 महीने मे 13 क्षात्र ने किया सुसाइड
अभी तक पता नहीं चल पाया है की इकबाल किस वजह से सुसाइड के रास्ते को चुना। बता दे की इस महीने मे अभी तक 4 सुसाइड सामने आ चुके है। 22 अप्रैल को भी एक 18 साल के लड़के ने सुसाइड किया था। वही साल की बात करे तो पिछले 4 महीनों मे कोटा मे 13 सुसाइड हो चुके है। बहुत से स्टूडेंट के मृतस्थल पर से तो सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे की उन्होंने पढ़ाई के तनाव की वजह से सुसाइड किया।
आखिर थमने का नाम ही नहीं ले रहे ये सुसाइड
क्षात्र के इस लगातार हो रहे मौत को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी हॉस्टल और पीजी संचालकों को निर्देश दिया है की वह अपने कमरों मे एंटी हैंगिंग डिवाइस का उपयोग करे। पर फिर भी इसका कोई भी सख्ती से पालन नहीं करता। कोटा मे समय समय पर मीटिंग भी कारवाई जाती है। फिर भी यह घटना कम होने का नाम नहीं लेती।