समस्तीपुर में ससुराल गए युवक का फंदा से झूलता हुआ मिला शव, परिजनों का आरोप ससुराल वालों ने कि ह्त्या

समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनाथपुर छतौना वार्ड 6 में ससुराल आए एक युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता पाया गया। परिजनों ने युवक की पत्नी और ससुराल वालों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार शाम को आदित्य अपने ससुराल आया था और इसी क्रम में यह घटना घटित हुई है। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी स्वर्गीय राम बालक राय के बेटे आदित्य कुमार के रूप में कि गई है।

मृतक के चाचा संतोष राय के द्वारा बताया गया है कि आदित्य ने तीन साल पहले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामनाथपुर छतौना वार्ड 6 के रहने वाले महेश कुमार राय की बेटी आकांक्षा कुमारी से प्रेम विवाह किया था।

मृतक के चाचा के द्वारा बताया गया है कि पुलिस की सूचना पर वे गांव से तीन अन्य लोगों के साथ भतीजे के ससुराल पहुंचे। वहां उन्होंने आदित्य को जमीन पर लेटा हुआ देखा, उसके गले पर रस्सी के फंदे का निशान था। मौके पर पुलिस और पत्नी आकांक्षा कुमारी, सास और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

आदित्य कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। आदित्य कुमार खोक्साहा में एक मोटरसाइकिल एजेंसी में काम करता था।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। मृतक के चाचा संतोष राय ने पत्नी एवं ससुराल वालों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

इस मामले को लेकर विभूतिपुर थाना के SHO अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया है कि रामनाथपुर छतौना वार्ड 6 में ससुराल में एक युवक की मौत की सूचना उन्हें प्राप्त हुई। जिसके बाद वे खुद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।

मृतक के परिजन के आने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version