बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कि तिथियाँ हुई घोषित, 02 चरणों में होगी मतदान, पहले चरण में समस्तीपुर सहित इन जिलों में होगी मतदान…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सोमवार 06 अक्टूबर 2025 को मुख्य निर्वाचन पदधिकारी बिहार के द्वारा प्रेस कॉनफेरेंस के माध्यम से मतदान कि तिथियाँ घोषित कर दी गई है। बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे जिसमें पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान होगी।

14 नवंबर 2025 को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के द्वारा बताया गया है कि इस बार कुल 7.43 करोड़ मतदाता चुनाव में भाग लेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि इस बार राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी एवं चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा। आयोग ने कहा है कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-1 शेड्यूल
कुल सीट: 121
नोटिफिकेशन की तारीख: 10 अक्टूबर 2025
नामांकन की आखिरी तारीख: 17 अक्टूबर 2025
नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 18 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2025
मतदान: 6 नवंबर 2025
चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025
पहले चरण (6 नवंबर) में इन जिलों में होगा मतदान
पहले चरण में बिहार के 18 जिलों के सभी सीटों पर मतदान होगा। जिसमें समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बक्सर, भोजपुर, पटना, नालन्दा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सारण, सिवान और गोपालगंज जिले शामिल हैं. इन जिलों को चुनावी दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

दूसरे चरण(11 नवंबर) में इन जिलों में होगी वोटिंग
दूसरे चरण में बिहार के बॉर्डर वाले जिलों को रखा गया है जिसमें यूपी से जुड़े जिलों में पहले चरण में ही मतदान होगा। दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों में मतदान किया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-2 शेड्यूल
कुल सीट: 122
नोटिफिकेशन की तारीख: 13 अक्टूबर 2025
नामांकन की आखिरी तारीख: 20 अक्टूबर 2025
नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 21 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 23 अक्टूबर 2025
मतदान: 11 नवंबर 2025
चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025
आदर्श आचार संहिता हुआ लागू
चुनाव कि तिथि कि घोषणा के साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है। इसके तहत समस्तीपुर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आदर्श आचार संहिता के तहत जीतने भी प्रचार प्रसार से संबंधित, सरकारी योजना संबंधित पोस्टर-बैनर सरकारी कार्यालयों में लगाई गई है उसे अगले 24 घंटे के अंदर हटाना अनिवार्य होगा।
वहीं अगले 48 घटनों के भीतर सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर को हटाना है एवं अगले 72 घंटों के भीतर किसी भी निजी जगहों में ये बैनर- पोस्टर लगाया गया है तो उसे हटाना अनिवार्य होगा।








