बिहार कोरोना अपडेट: 901 नए पाज़िटिव के साथ राज्य में कुल संक्रमण 23300, सभी जिलों का रिपोर्ट
आज कुल 901 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया। सबसे ज्यादा सिवान और नालंदा जिलें में पाया गया।
बिहार कोरोना अपडेट: आज बिहार हेल्थ डिपार्ट्मेंट द्वारा जारी की गई कोविड-19 रिपोर्ट में 901 नए लोगों का रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया है। सभी जिलों को मिलकर आज कुल 10,273 लोगों का सैम्पल का जांच किया गया जिसमें से 901 लोगों का रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया है।
अभी तक राज्य भर में कुल आकड़ों में से 14,997 मरीज स्वस्थ हो चुके है एवं वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 8129 है। कोरोना संक्रमण से अभी तक कुल 173 लोगों की मृत्यु हो चूकी है। बिहार में अभी तक कुल 3,57,730 लोगों का सैम्पल जांच किया गया जिसमे से कुल 23,300 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया है।
पिछले 24 घंटों मे कुल 896 लोग ठीक हुए है साथ ही पिछले 24 घंटों में 901 कोरोना पाज़िटिव पाए गए है। इससे आप अंदाज लगा सकते है की ठीक होने वालों की संख्या से कही ज्यादा कोरोना पाज़िटिव पाए जानेवालों की संख्या है।
बिहार के सभी जिलों में आज पाए गए कोरोना पाज़िटिव का रिपोर्ट:
समस्तीपुर-23, शिवहर-7, पूर्णिया-4, सुपौल-23, वैशाली-7, लखीसराय-40, अररिया-0, जहानाबाद-3, बांका-1, सीतामढ़ी-5, शेखपुरा-11, गया-26, सारण-1, मधेपुरा-6, किशनगंज-4, सहरसा-4, कटिहार-0, अरवल-4, मुजफ्फरपुर-26, नवादा-47, पूर्वी चंपारण-13, दरभंगा-6, औरंगाबाद-2, भोजपुर-2, गोपालगंज-27, पश्चिमी चंपारण-98, भागलपुर-63, खगड़िया-11, मधुबनी-1, कैमूर-1, सिवान-122, बेगूसराय-28, नालंदा-105, बक्सर-6, रोहतास-12, पटना-99, मुंगेर-58
आज सबसे ज्यादा सिवान और नवादा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या सभी जिलों के अपेक्षा सबसे ज्यादा पाया गया है।
और पढ़ें।
- भगवानपुर देसुआ गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडा, घटना का विडियो वाइरल…
- AC कोच में बेटिकट यात्रा कर रही महिला और टीटीई के बीच हुई बहस का विडियो हुआ वाइरल, जानिए कौन है ये महिला…
- समस्तीपुर में ससुराल गए युवक का फंदा से झूलता हुआ मिला शव, परिजनों का आरोप ससुराल वालों ने कि ह्त्या
- समस्तीपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी और छीनी हुई कुल 64 मोबाईल फोन लौटाया उसके असल मालिक को…
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कि तिथियाँ हुई घोषित, 02 चरणों में होगी मतदान, पहले चरण में समस्तीपुर सहित इन जिलों में होगी मतदान…