Bihar
हरपुर रेवाड़ी पंचायत में अंचलाधिकारी उजियारपुर अजीत कुमार झा ने किया विभिन्न योजनाओं का जांच
उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत हरपुर रेवाड़ी पंचायत में चल रहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल वार्ड 12 और 13 में एक ही पानी टंकी से चल रही है। जिसकी जांच करने अंचलाधिकारी उजियारपुर अजीत कुमार झा आए तो उन्होंने देखा कि 125 घर में जलापूर्ति बाधित है, वहीं दूसरी ओर जांच के क्रम सड़क, स्कूल, आंगनवाड़ी आदि की स्थिति संतोषजनक पाई गई है।

वहीं, उन्होंने बताया कि पैक्स बंद रहने के कारण उसकी जांच नहीं हो पाई है। मौके पर पंचायत के मुखिया सिंधु देवी के साथ कई वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।
Follow Us








