HP OmniBook 5 Launch: 2K डिस्प्ले, 16GB रैम और AMD Radeon ग्राफिक्स के साथ दमदार लैपटॉप, कीमत ₹75,990 से शुरू
भारतीय बाजार मे HP ने अपना एक और प्रीमियम लैपटॉप HP OmniBook 5 के नाम से लॉन्च किया है। ये लैपटॉप उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा हो सकते है जिन लोगों को शानदार परफ़ोर्मेंस, हाई क्वालिटी डिस्प्ले और अड्वान्स फीचर्स चाहिए। HP OmniBook 5 दो प्रोसेसर के ऑप्शन मे आता है Ryzen AI 5 340 और Ryzen AI 7 350 इन मे से जो भी आपको अच्छा लगे और बजट मे हो उसे आप खरीद सकते है।

डिस्प्ले और परफॉर्मेन्स
इस लैपटॉप मे 16 इंच का 2K WQXGA दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। इस लैपटॉप का स्क्रीन 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 300 निट्स ब्राइटनेस इस लैपटॉप को काफी ब्राइट और वाइड व्यू एंजल्स के लिए काफी अच्छा बनती है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है और इसके साथ 1 साल का MS Office 2024 का सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है।
दमदार स्पेसिफिकेशन
HP OmniBook 5 मे 16 GB का LPDDR5x RAM और 512GB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज दी गया है। इस लैपटॉप मे AMD Radeon 840M GPU का उपयोग किया गया है, जो की ग्राफिक्स के लिए बढ़िया विकल्प है। यह लैपटॉप तेजी से बूट होने के साथ साथ स्मूथ मल्टीटास्किंग के का वादा करती है।

कीमत और उपलब्धता
इस लैपटॉप का Ryzen AI 5 340 मॉडल की सुरुआती कीमत ₹75,990 रखी गई है। इस लैपटॉप मे ही पॉवरफुल परफ़ोर्मेंस चाहिए तो Ryzen AI 7 350 वाले मॉडल ले सकते है जिसकी कीमत ₹87,990 रुपए रखी गई है। इस लैपटॉप को Amazon India, HP की वेबसाइट और HP World स्टोर्स पर जाके आसानी से खरीद सकते है। कंपनी के द्वारा इस लैपटॉप पर 4000 रुपये का डिस्काउंट और 6 महीने का नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है। इस लैपटॉप की बिक्री की सुरुआत 17 अप्रैल 2025 से होगी।
One Comment