Ujiarpur
उजियारपुर: मनरेगा के तहत पोखड़ा उड़ाही कार्य में बिना कार्य करवाए फर्जी तरीके से 7 लाख 59 हजार की निकासी
उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी पंचायत में योजना के अंतर्गत पोखड़ा का बिना उड़ाही करवाए 7 लाख 59 हजार 155 रुपए की फर्जी तरीके से निकासी किए जाने की शिकायत एकशिल्ला निवासी अनिल कुमार ने किया है।
अनिल कुमार ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारी से इस फर्जी निकासी को लेकर जांच करने की मांग की है। अधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने बताया है कि गत वित्तीय वर्ष निजी एवं सरकारी भूमि पर लगाए गए पौधों की सुरक्षा घेरा, मजदूरी एवं उर्वरक के नाम पर 31 लाख 50 हजार रुपए की फर्जी तरीके से निकासी की गई है।
मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो. इल्ताफ हुसैन ने बताया है कि इस तरह की किसी भी गड़बड़ी की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि इस प्रकार की गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें।
- भगवानपुर देसुआ गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडा, घटना का विडियो वाइरल…
- AC कोच में बेटिकट यात्रा कर रही महिला और टीटीई के बीच हुई बहस का विडियो हुआ वाइरल, जानिए कौन है ये महिला…
- समस्तीपुर में ससुराल गए युवक का फंदा से झूलता हुआ मिला शव, परिजनों का आरोप ससुराल वालों ने कि ह्त्या
- समस्तीपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी और छीनी हुई कुल 64 मोबाईल फोन लौटाया उसके असल मालिक को…
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कि तिथियाँ हुई घोषित, 02 चरणों में होगी मतदान, पहले चरण में समस्तीपुर सहित इन जिलों में होगी मतदान…