Ujiarpur
उजियारपुर: नशें में धुत्त एक युवक ने की आशा कार्यकर्ता की पीटाई, युवक गिरफ्तार
उजियारपुर प्रखंड के पतैली पंचायत के बलिरामपुर गांव में एक नशे में धुत्त युवक ने बच्चों का टीकाकरण करवा रही एक आशा कार्यकर्ता की पीटाई कर दी। लोगों ने पीड़िता आशा को उपचार के लिए उजियारपुर पीएचसी में भर्ती करवाया।
पुलिस को सूचना मिलते ही घटना-स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा कार्यकर्ता इन्दु कुमारी बच्चों का टीकाकरण करवा रही थी।
उसी वक्त गांव का एक युवक रमेश सहनी टीकाकरण करवाने से मना करने लगा जब आशा ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। जिसके कारण आशा को काभी चोंट लगी है।
उजियारपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया है कि युवक को नशा की स्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया है एवं आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
और पढ़ें।
- मोहिउद्दीननगर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, दर्जनों राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत
- बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली, लेकिन उसके बाद क्या? जानिए नया बिजली बिल सिस्टम
- बिहार के वोटर आज ही कर लें यह काम, नहीं तो लिस्ट से कट जाएगा आपका नाम, आखिरी तिथि 26 जुलाई
- उजियारपुर में निकाह से कुछ देर पहले दूल्हे कि संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाने के बाद कि जा रही थी निकाह
- 7 जुलाई सार्वजनिक अवकाश: क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा—स्कूल, कॉलेज, बैंक, शेयर बाजार?