बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उजियारपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार आलोक कुमार मेहता ने जीत कि हैट्रिक लगाई है। साथ ही इस बार एनडीए का उम्मीदवार प्रशांत कुमार पंकज को 16,283 वोटों से पराजित कर दिया है। प्रशांत कुमार पंकज राष्ट्रीय लोक मोर्चा दल से चुनाव लड़ रहे थे जो 86,424 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर ही सिमट गए।
वहीं अगर वोटिंग प्रतिशत कि बात कि जाए तो पिछले दो चुनावी वर्षों कि अपेक्षा आलोक कुमार मेहता को कम वोटिंग प्रतिशत प्राप्त हुआ है। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में इन्हे 52.24 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ था, वर्ष 2020 में इन्हे 48.81 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ था। लेकिन इस बार वर्ष 2025 में इन्हे कुल मतदान का 44.66 प्रतिशत वोट ही प्राप्त हो पाया। जो कि पिछले दो चुनाव कि अपेक्षा कम है।
उजियारपुर विधानसभा सीट पर सड़क, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिक मुद्दे रहे। एनडीए ने राष्ट्रीय नीतियों और विकास योजनाओं का हवाला देकर प्रचार किया, जबकि आलोक मेहता ने प्रत्येक पंचायत में जाकर जनसंपर्क किया। उनका अभियान साइलेंट लेकिन प्रभावशाली रहा, जहां उन्होंने आम मतदाताओं से सीधे संवाद को प्राथमिकता दी।
वहीं प्रशांत पंकज के लिए एनडीए के बड़े बड़े नेताओं ने भी उजियारपुर में आकार प्रचार प्रसार किया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। लोगों ने फिर से आलोक कुमार मेहता पर ही विश्वास जताया है। दलसिंहसराय से उजियारपुर तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सुधारने की योजना और किसानों के लिए सिंचाई साधनों की चर्चा उनके भाषणों का केंद्र रही। इससे गांव-गांव में उनका भरोसा बढ़ा और मतदाता स्थानीय मुद्दों के प्रति सजग हुए।