बिहार में एक और एयरपोर्ट का शुभारंभ, पूर्णिया एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन, उड़ाने हुई शुरू…
Purnea Airport: 15 सितंबर 2025 सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से बिहार को 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी एवं इसी दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, नई रेल सेवाओं की शुरुआत एवं कई अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

सीमांचल के लोग पिछले एक दशक से जिस पल का इंतजार कर रहे थे वो अब खत्म हो गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही पूर्णिया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, इसके साथ ही पूर्णिया “हवाई मानचित्र” से जुड़ गया। पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा एयरपोर्ट होगा जहां से अहमदाबाद और कोलकाता के लिए सीधी हवाई सेवा कि शुरूआत होगी।

पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत होने पर पूर्णिया के साथ-साथ कोसी, भागलपुर, पश्चिम बंगाल और नेपाल के करीब दो करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि के क्षेत्र में नई संभावनाएं और तरक्की का रास्ता खुलेगा। लंबे इंतजार के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में यह एयरपोर्ट बिहार के विकास में महत्वपूर्ण रोल निभाएगा।

इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन पूर्णिया से पहली व्यावसायिक उड़ानें शुरू करेगी, और यह कोलकाता के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ानें संचालित करेगी। इसके लिए एटीआर विमानों का उपयोग किया जाएगा। फ्लाइट नंबर 6E7924 कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। वही वापसी की उड़ान 6E7925 पूर्णिया से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

पूर्णिया एयरपोर्ट का वायु सेना का पुराना रनवे बिहार के सबसे बड़े रनवे वाले एयरपोर्ट में से एक है। यहां हर तरह का विमान उतारा जा सकता है। पूर्णिया एयरपोर्ट का विस्तार 67.18 एकड़ जमीन में किया जाएगा। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एएआइ के साथ एमओयू 2023 में हुआ था। इस डिजाइन को अगले 30 से 40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।




