E-Passport: देश के नागरिकों को मिलेंगे चिप वाले पासपोर्ट, 41 एडवांस फीचर्स से लैस होगा यह ई-पासपोर्ट

E-Passport: भारतीय नागरिकों को जल्द ही पहला चिप वाला पासपोर्ट मिलने जा रहा है, इस ई-पासपोर्ट के सभी तकनीकी परीक्षण लगभग पूरे हो चुके है और अगले 2 महीने में यह देश के नागरिकों को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक यह ई-पासपोर्ट 41 एडवांस फीचर्स से लैस होने वाला है। 

Image source: Twitter

मिनटों में पूरी होगी इमिग्रेशन प्रक्रिया

इस नए पासपोर्ट के आने के बाद इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) वाले 140 देशों के हवाई अड्‌डों पर इमिग्रेशन प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो सकेगी, यानी अब जिस कार्य में 20 से 25 मिनट तो कभी-कभी आधे घंटे का समय लग जाता है वो ई-पासपोर्ट आने के बाद केवल 5-10 मिनट से भी पहले पूरा हो सकेगा। 

चिप वाला यह पासपोर्ट देखने में वर्तमान के पासपोर्ट की तरह ही रहेगा, बस इसके बीच में किसी एक पेज पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप रहेगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक नये पासपोर्ट के लिए एयरपोर्ट पर आधुनिक बायोमीट्रिक सिस्टम लगाए जाएंगे।

इनमें पासपोर्ट में स्टोर फेिशयल इमेज और इमिग्रेशन के दौरान लाइव इमेज का सेकंड में मिलान हो जाएगा, ऐसे में अगर कोई हमशक्ल बनकर आएगा तो यह मशीन उसे तुरंत पकड़ लेगी। 

दुनिया भर में होंगे एक जैसे पासपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के अभी 193 देश सदस्य हैं, ऑर्गनाइजेशन ने इन सभी देशों में एक जैसे ई-पासपोर्ट लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दे यह पासपोर्ट, पासपोर्ट सर्विस प्रोग्राम 2.0 (PSP) योजना के तहत लॉन्च होगा। 

इस योजना के लॉन्च होने के बाद जिन नागरिकों को पासपोर्ट मिलेंगे वो सभी ई-पासपोर्ट होंगे, बता दे जिनके पास पुरानी बुकलेट है वो तय केंद्रों पर उन्हे जमा कराके नये पासपोर्ट ले सकेंगे। read more

Exit mobile version