Honda: लॉन्च हुई होंडा की सबसे किफायती बाइक, मिल रहा 110cc का एक दमदार इंजन

Honda: होंडा की स्प्लेंडर बाइक छोटे और किफायती बाइक्स में बहुत लोकप्रिय है, हर महीने इस बाइक के लाखों यूनिट बिकते हैं। जिस सेगमेंट में हीरो की यह बाइक आती है उस सेगमेंट में आने वाली सभी बाइकों से कहीं ज्यादा इसे खरीदा जाता है। 

अभी हाल ही में हीरो ने अपनी एक और किफायती बाइक मार्केट में लॉन्च की है, बता दे कि ये बाइक कोई और नहीं बल्कि Honda CD110 Dream Deluxe का 2023 मॉडल है। जी हां हीरो ने CD110 Dream Deluxe 2023 लॉन्च कर दी है कंपनी ने इसे बेहद ही किफायती दामों में पेश किया है। 

CD110 Dream Deluxe में मिल रहा 110 सीसी का इंजन

हीरो की इस नई बाइक में आपको 109.51 cc का 4-स्ट्रोक इंजन देखने को मिलेगा जो  8.80 PS पॉवर और 9.30 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। नई Honda CD 110 Dream Deluxe मोटरसाइकिल के फ्रंट और रियर में आपको ड्रम ब्रेक की सुविधा देखने को मिलेगी। 

आकर्षक फीचर्स बनाएंगे दीवाना

कंपनी ने इस बाइक में काफी शानदार फीचर्स दिए हैं, जो ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस लाइफ में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक बिल्ट-इन साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, एक डीसी हेडलैंप, एक टू-वे इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) और डुअल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर जैसी सुविधा दी गई है। 

किफायती दामों में मिलेगी सीडी 110 ड्रीम डीलक्स

बता दे हीरो ने सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद ग्रे और ब्लैक विद ग्रीन 4 कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा है और इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73,400 रुपये रखी गई है। और पढ़ें

Exit mobile version