HP Omen Max 16 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च – जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार डिस्प्ले के साथ

HP ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप HP Omen Max 16 लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप खास तौर पर प्रो-गेमर्स और हाई-परफॉर्मेंस यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। दमदार प्रोसेसर, एडवांस ग्राफिक्स और शानदार डिस्प्ले के साथ यह लैपटॉप गेमिंग और मल्टीटास्किंग का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करता है।

HP Omen Max 16
courtsy:x.com

कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजारों मे HP Omen Max 16 की कीमत ₹3,09,999 रखी गई है। इस लैपटॉप को ग्राहक Amazon या फिर HP के ऑफिसियल स्टोर से खरीद सकते हैं। hp की तरफ से इस लैपटॉप पर 10,000 तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

पावरफुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस लैपटॉप मे 16 इंच का WQXGA IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल का है और 500 निट्स ब्राइटनेस दिया गया है। इस लैपटॉप मे Intel का लेटेस्ट 24 core वाला प्रोसेसर  Intel Core Ultra 9 275HX प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमे NVIDIA GeForce RTX 5080 GPU 16 GB RAM वाला ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है, जो की काफी ज्यादा पॉवरफुल गेम और अड्वान्स रेंडरींग के लिए काफी अच्छा है।

साथ ही इस लैपटॉप मे 32 GB का DDR5 RAM और 1TB SSD दी गई है। इस लैपटॉप मे 83 Wh की 6 सेल Lithium ion बैटरी दिया गया है जो की सिर्फ 30 मिनट मे ही 50% तक चार्ज हो जाती है।

courtsy:x.com

कनेक्टिविटी और डिजाइन

लैपटॉप में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, Thunderbolt 4, USB Type-A, HDMI 2.1, Ethernet पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे सभी जरूरी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मौजूद हैं। इसका वजन 2.68 किलोग्राम और मोटाई 24.8mm है।

और पढ़ें

Exit mobile version