Oppo Reno 14 डिजाइन और फीचर्स लीक: क्या ये बनेगा मिड-रेंज का बेस्ट फोन?
Oppo अपना एक और नया स्मार्टफोन बाजारों मे उतारने वाला है, जिसका की डिजाइन सामने आ चुका है। लीकस के अनुसार इस फोन का नाम Oppo Reno 14 हो सकता है। लीकस मे फोन के कुछ आगे और पीछे के डिजाइन दिखाया गया है। आइए इस फोन के बारे मे विस्तार से जानते है।
Oppo ने अपने रेनो सीरीज मे भारतीय बाजार मे अपने दो नए फोन लाए थे, जिनमे रेनो 13 और रेनो 13 प्रो शामिल थे। Oppo Reno 14 की कुछ तस्वीरे सामने आई है, जिसमे की इस फोन के डिजाइन सामने आई है।

लीकस मे बताया गया है की ऑपपो का पुराना फोन ऑपपो रेनो 13 के जैसे ही आ सकता है उनका ये नया फोन।
कैमरा लेआउट
Oppo Reno 14: लिक्स मे दिखाया गया है की फोन का ऊपर की हिस्सा आधा फ्लैट व्हाइट फिनिस है, जो की काफी शानदार दिख रहा है। फोन की कैमरा की बात करे तो कैमरा R-शेप्ड मे दिख रहा है, जिसमे की बाई ओर दो कैमरा रखे गए है और तीसरा कैमरा दूसरे कैप्सूल मे शेप्ड रिंग के अंदर दिया गया है। इस कैमरा सेटअप के नीचे फ्लैश दिखाई दे रहा है।
इस फोन के कुछ खास फीचर्स
Oppo Reno 14 और इसका प्रो मोडेल मे 6.58-इंच और 6.83-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। रिजाल्यूशन की बात करे तो इस फोन मे 1.5K रिजाल्यूशन के साथ OLED पैनल दिया जा सकता है।

बैटरी की बात करे तो इसमे आपको 6,000mAh का सिलिकॉन बैटरी दिया जा सकता है जो की पूरे दिन चलाने के लिए काफी है। इस फोन मे IP68/IP69 की वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है जो की पानी से बचाएगा।
डिजाइन
इस फोन को अगर पीछे से देखा जाय तो हूबहू iPhone 12 के तरह दिखता है। साइड प्रोफाइल से दिखाया गया है की फोन कितना पतला और हल्का है।