Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: इन बेरोजगार युवाओं को मिलेगा कौशल विकास योजना का लाभ, 40 से भी अधिक कोर्स की करवाई जाएगी ट्रेनिंग
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: केंद्र सरकार देश से बेरोजगारी को कम करने के लिए कई स्कीम चल रही है, इन्हीं में एक स्कीम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भी शामिल है, इस योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मोहिया करवाना का है, देश के लाखों बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से बेरोजगार युवाओं को जोड़ने के लिए भारत सरकार ने कई टेलीकॉम कंपनियों को योजना के साथ जोड़ा है, ये टेलीकॉम कंपनीयाँ किसी ने किसी तरह से उन लोगों से संपर्क करेंगी जिन्होंने 10वीं या 12वीं के बाद बेरोजगारी के चलते पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है। पैसों की तंगी की वजह से जिन लोगों ने अपनी पढ़ाई ड्रॉप आउट कर दी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का है, इस योजना के तहत उन्हें उनकी दिलचस्पी के हिसाब विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेंड किया जाएगा। इस योजना में 40 से भी अधिक कोर्स है, ऐसे में जिन बेरोजगार युवाओं को जिस फील्ड में इंटरेस्ट होगा उन्हें उसकी ट्रेनिंग दी जाएगी।
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें उसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से उन्हे किसी भी प्राइवेट व सरकारी फील्ड में नौकरी पाने में सहायता मिलेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस योजना का लाभ देश के करीब 24 लाख बेरोज़गार युवाओं को मिलेगा।
कौशल विकास योजना में पंजीकरण
यदि आप भी बेरोजगार है और आपने पढ़ाई के बीच में ड्रॉप आउट कर दिया है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं, इसके लिए आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशल वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा।








