Royal Enfield Continental GT 650: दमदार इंजन और क्लासिक लुक के साथ मचाया धमाल, 25 KMPL माइलेज से बना युवाओं की पहली पसंद
बाइक लवर्स के दिलों पर राज करने वाली royal enfield ने फिर से अपना शानदार मॉडल Royal Enfield Continental GT 650 को मरकेट मे उतार है, जो की पूरे मरके मे धूम मचा के रखी है। क्लासिक लूक और बेहतरीन माइलेज के साथ यह बाइक युवाओ के दिलों को निशान बना रही है।

आकर्षक डिज़ाइन और लूक
1990 के जमाने मे चल रही कैफे रेसर बाइक से प्रेरित होकर इस बाइक का डिजाइन दिया गया है। स्टाइलिश फ्यूल टैंक और स्लिम प्रोफाइल इस बाइक को एक प्रीमियम लूक प्रदान करती है। इस बाइक का क्रोम फिनिश सरक पर चल रहे सभी लोगों का ध्यान अपने और आकर्षित कर लेती है।
इंजन और परफॉर्मेंस में जबरदस्त
Royal Enfield Continental GT 650 मे 648cc का पैरेलल-ट्विन, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो की 47 bhp की पॉवर के साथ 52 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक मे 6 गियर बॉक्स स्लीपर क्लच दिया गया है जो की इस बाइक को स्मूद राइडिंग के लिए इसे परफेक्ट बनाता है। शहर का ट्रैफिक हो या हाइवै का लंबा सफर यह बाइक हर रास्ते पर कमाल का परदर्शन दिखती है।

बेहतरीन माइलेग और काम कीमत
ये बाइक आपको करीब 22 से लेकर 25 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है, जो की इसे इस सेगमेंट मे काफी शानदार मानी जाती है। इस बाइक की एक्सशोरूम प्राइस ₹3.20 लाख है, जो की इसके फीचर्स के अनुसार वैल्यू फॉर मनी बनती है।