उजियारपुर में टोटो और मैजिक के बीच हुई टक्कर में चालक सहित 3 लोग जख्मी, चालक कि हालत गंभीर
उजियारपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-दलसिंहसराय पथ पर मालती ठाकुरबाड़ी के पास शुक्रवार कि सुबह टोटो और मालवाहक मैजिक गाड़ी के बीच हुए आमने सामने कि टक्कर में टोटो पर सवार चालक सहित 3 लोग जख्मी हो गए। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों कि मदद से घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भर्ती करवाया गया।

जहां टोटो चालक कि गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफ़र कर दिया गया। वहीं अन्य दो लोगो को उनके परिजन निजी अस्पतल में भर्ती करवाकर उपचार करवा रहे है।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार कि सुबह में बिशनपुर-दलसिंहसराय पथ पर मालती ठाकुरबाड़ी के पास बिशनपुर कि ओर से टोटो जा रही थी और उसके सामने से मालवाहक मैजिक आ रही थी।
अचानक से चालक ने संतुलन खो दिया और टोटो में जाकर टक्कर मार दिया। जिसके कारण टोटों में सवार 3 लोग घायल हो गए। वहीं मालवाहक गाड़ी के चालक के बारे में बताया गया है कि वह मौके से निकलने में सफल रहा।
घायलों में चालक कि पहचान संतोष कुमार के रूप में कि गई है जो उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर अंधैल वार्ड संख्या 01 का रहने वाला है। अन्य घायलों कि पहचान नहीं हो सका है। वहीं घटना कि सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने आगे कि कार्यवाई के लिए दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर ली है।








