Viral Videos 19 Minute Viral Video: इन्फ्लुएंसर कपल Sofik SK और Dustu Sonali का ’19 मिनट का निजी वीडियो’ लीक, दोस्त पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
पश्चिम बंगाल के डिजिटल जगत में इन दिनों बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर कपल सोफिक एसके (Sofik SK) और उनकी पार्टनर दुस्तु सोनाली (Dustu Sonali) का एक कथित निजी और अंतरंग वीडियो (MMS) सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। ‘Viral Videos 19 Minute Viral Video’ के नाम से तेजी से सर्कुलेट हो रहे इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, जिसके बाद कपल ने सामने आकर इस पर सफाई दी है और एक करीबी दोस्त पर ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है।
लीक का कारण: ‘भरोसेमंद’ दोस्त ने किया ब्लैकमेल
विवादों में घिरने के बाद सोफिक एसके और दुस्तु सोनाली, दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस मामले पर बयान जारी किया। सोफिक एसके, जो अपने लोकप्रिय यूट्यूब चैनल ‘पल्ली ग्राम टीवी’ के लिए जाने जाते हैं, ने दावा किया कि यह वीडियो करीब एक साल पुराना है।
उन्होंने कहा कि उनके एक करीबी दोस्त ने, जिस पर उन्होंने भरोसा करके अपने फ़ोन का पासवर्ड साझा किया था, उसने यह निजी वीडियो चोरी कर लिया। कपल का कहना है कि जब उन्होंने उस दोस्त से संबंध खत्म कर दिए, तो उसने ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से यह क्लिप इंटरनेट पर लीक कर दिया।
कौन हैं Sofik SK और Dustu Sonali?

- सोफिक एसके: वह एक प्रमुख बंगाली कंटेंट क्रिएटर हैं और उनका ‘पल्ली ग्राम टीवी’ यूट्यूब चैनल हास्य और कॉमिक स्किट्स के लिए जाना जाता है। उनकी ‘सोफिक की चालाकी’ सीरीज़ काफी मशहूर है।
- दुस्तु सोनाली: कोलकाता की रहने वाली सोनाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह खुद को ‘आर्टिस्ट’ बताती हैं और अक्सर सोफिक के साथ वीडियो में दिखाई देती हैं।
यह जोड़ी पश्चिम बंगाल और असम के ग्रामीण तथा अर्ध-शहरी क्षेत्रों में जबरदस्त लोकप्रियता रखती है।
FIR दर्ज, कानूनी कार्रवाई जारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना से मानसिक रूप से परेशान दुस्तु सोनाली ने कोलकाता साइबर क्राइम सेल में आरोपी दोस्त के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। उन्होंने ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करवाई है।
डीपफेक होने का दावा खारिज
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे AI जनरेटेड (डीपफेक) होने का दावा किया था, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि वीडियो में मौजूद जोड़े सोफिक एसके और दुस्तु सोनाली ही हैं, और यह एआई-जनरेटेड फेक नहीं है।
फिलहाल, इस मामले ने डिजिटल युग में निजी डेटा की सुरक्षा और किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा करने के खतरों को एक बार फिर उजागर कर दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।












One Comment