उजियारपुर: इंदिरा आवास में लाभूक को मिलने वाले पैसे भी खा गए मुखिया जी, बेचारी अब किससे शिकायत करें?
उजियारपुर प्रखंड के लोहागिर पंचायत वार्ड संख्या 14 निवासी विधवा रुक्मणी देवी ने पंचायत के मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा है की उनको इंदिरा आवास योजना का मिलने वाला लाभ 35 हजार रुपए की राशि लोहागिर पंचायत के मुखिया उमेश राय ने मात्र दो टेलर इंट गिरवाने के ले लिए और बाकी पैसा के बारे में बताया की कमीशन में खत्म हो गया। महिला ने किसी तरह से मिट्टी के गिलावे पर इट से अपना घर तैयार किया और उपर चादर डाल कर रहने लगी।
लेकिन कुछ समय बाद पड़ोसी का घर उनके घर पर गिर गया जिसके कारण उनका घर ध्वस्त हो गया। अब वो महिला के पास इतना पैसा नहीं है की वो अपने घर को पुनः मरम्मत करवा सकें ऐसे में महिला अपने पंचायत के जन प्रतिनिधियों का चक्कर लगा रही है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। महिला ने वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया के पास भी अपनी फ़रियाद लेकर गई लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। अब महिला अधिकारियों से सहायता करने की गुहार लगाई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है की जिस पड़ोसी का घर विधवा महिला के घर पर गिरा है वो जनप्रतिनिधियों का सपोर्टर है जिसके कारण कोई भी महिला की बात सुनने को तैयार नहीं है। वही महिला जब अपने पड़ोसी को घर रिपेयर करवाने के लिए बोली तो पड़ोसी द्वारा जबाब दिया गया की तुमको जो करना है करो मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ लेगा। जब महिला मुखिया के पास गई तो मुखिया जी भी वही बात बोले की आपके पड़ोसी ठीक ही कहा है। ऐसे में महिला निराश होकर घर चली गई और बताया है की जब वोट लेने आएंगे तो हमलोग भी ऐसे ही जवाब देंगे।