उजियारपुर के इस गाँव में विद्यालय पर जाने के लिए नहीं बना संपर्क पथ, छात्र और शिक्षक खेत की मेड़ों पर होकर चलने को मजबूर
उजियारपुर प्रखंड के बैकुंठपुर ब्रहन्डा पंचायत के ब्रहन्डा टारा वार्ड संख्या 13 में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय पर जाने के लिए संपर्क पथ का निर्माण नहीं करवाया गया है। जिसके कारण छात्र, शिक्षक एवं अन्य लोगों को विद्यालय पर जाने के लिए मुख्य सड़क से खेतों के मेड़ से होकर गुजरना पड़ता है।
विद्यालय पर आवश्यक सामग्रियों के लिए आने वाले वहान भी पक्की सड़क पर ही सामग्री को उतार कर चला जाता है। बाद में शिक्षकों के द्वारा मजदूर को बुलवा कर सभी सामग्रियों को विद्यालय पर मंगवाना पड़ता है। साथ ही खेतों के मेड़ से होकर चलने के कारण खेत के मालिकों से अक्सर विवाद होते रहता है।
इस समस्या से निजात पाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता को पत्र लिखा है, एवं मुख्य सड़क से विद्यालय तक जाने के लिए संपर्क पथ का निर्माण करवाने की गुहार लगाई है। प्रधानाध्यापक के द्वारा दी गई आवेदन पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नगेन्द्र कुमार ने भी इसकी अनुशंसा की है।